Kane Williamson: भारत के खिलाफ अगले महीने होने वाली वनडे सीरीज (IND vs NZ ODI series 2023) के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी 2023 से शुरू हो रहा है.
स्पोर्ट्स, डेस्क || न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने 2023 की शुरुआत में होने वाली पाकिस्तान और भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. आपको बता दें, न्यूजीलैंड 10 जनवरी से पाकिस्तान के खिलाफ और 18 जनवरी से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली हैं. पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन संभालने वाले है. जबकि केन विलियमसन (Kane Williamson) और मुख्य कोच गैरी स्टीड भारत दौरे पर नहीं आएंगे. जिसके चलते भारत दौरे में टॉम लैथम न्यूजीलैंड की अगुवाई करेंगे.
न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे में 3 वनडे मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसकी शुरुआत 18 जनवरी 2023 को हैदराबाद में खेले जाने वाले वनडे मैच से होगी. रिपोर्ट्स से पता चला है कि, टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम 9 जनवरी को की जाएगी.
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम शेड्यूल
पहला वनडे : 18 जनवरी, बुधवार, हैदराबाद (सुबह 10 बजे)
दूसरा वनडे : 21 जनवरी, शनिवार, रायपुर
तीसरा वनडे : 24 जनवरी, मंगलवार, इंदौर
पहला टी-20 : 27 जनवरी, शुक्रवार, रांची (शाम 7 बजे)
दूसरा टी-20 : 29 जनवरी, रविवार, लखनऊ
तीसरा टी-20 : फरवरी 01, बुधवार, अहमदाबाद
IND vs NZ 2023: भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (c), मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, फिन एलेन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी शिपले, जैकब डफी और ईश सोढ़ी.
PAK vs NZ 2023: पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (c), टॉम लैथम, मैट हेनरी, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, माइकल ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ग्लेन फिलिप्स, फिन एलेन, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन और ईश सोढ़ी.