T20 World Cup 2022: टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज पाकिस्तान-न्यूजीलैंड (PAK Vs NZ) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. न्यूजीलैंड पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है.
नई दिल्ली, डेस्क || टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में 9 नवंबर को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड (PAK Vs NZ) के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाने वाला है. ग्रुप-1 की टेबल टॉपर न्यूजीलैंड और ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहने वाली पाकिस्तान टीम के बीच यह महामुकबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर होगा. ग्रुप-1 टेबल टॉपर न्यूजीलैंड पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी, जबकि पाकिस्तान दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी.
भारत में क्रिकेट फैन्स इस सेमीफाइनल मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार प्लस ऐप्प पर देख सकते है. वहीं न्यूजीलैंड में फैन्स पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को Sky Sport NZ और पाकिस्तान में फैन्स PTV Sports एवं A-Sports पर लाइव देख सकते है. जबकि भारतीय समयानुसार पहला सेमीफाइनल मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
T-20 World Cup 2022 PAK Vs NZ : पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का फुल स्क्वॉड
पाकिस्तान : बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस मोहम्मद हसनैन.
ट्रेवलिंग रिजर्व : उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (c), मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, माइकल ब्रेसवेल और फिन एलन.