क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज कार, शरीर पर गंभीर चोट

Share

Rishabh Pant Car Accident: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में एक्सीडेंट हो गया है. तड़के 5.15 के करीब क्रिकेटर की मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस हादसे में ऋषभ पंत को भयंकर चोटें आई हैं.

Rishabh Pant Car Accident

डिजिटल, डेस्क || आज (30 दिसंबर) सुबह गुरुकुल नारसन (उत्तराखंड) क्षेत्र में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. ऋषभ पंत खुद गाड़ी चलाकर दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. सुबह 5 बजे के करीब उनकी मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकरा गई थी. इस दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर को गंभीर चोटें आई हैं. हादसा इतना भयंकर था कि, उनकी कार में मौके पर आग लग गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे.

एक्सीडेंट के कई फोटोज सामने आए हैं, जिनमें पंत के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट दिखाई दे रही है. आसपास के लोगों ने दुर्घटना के तुरंत बाद 108 की मदद से ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया. वहीं ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद BCCI लगातार उस अस्पताल के संपर्क में है, जिसमें ऋषभ पंत को एडमिट करवाया गया है.

Rishabh Pant Car Accident: खतरे से बाहर पंत- पुलिस

स्थानीय पुलिस के अनुसार, भारतीय बल्लेबाज फ़िलहाल खतरे से बाहर है. रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल, हादसे की जांच की जा रही है.

Related Post

हादसे के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) की पीठ पर गहरे जख्म देखें जा सकते हैं. वहीं डॉक्टर ऋषभ पंत की प्लास्टिक सर्जरी की बात कह रहे हैं. जबकि सूत्रों का कहना है कि, “ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम हॉस्पिटल से देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया है.”

वहीं IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स ट्वीट कर, अपने कप्तान की जल्द ठीक होने की कामना की है. इसके अलावा हरिद्वार जिले में हुए ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर जानकारी भी दी  है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में खेले गए टी-20 मैच से भारत के लिए डेब्यू किया था. 33 टेस्ट मैचों में पंत ने भारत के लिए 2271 और 66 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 987 एवं 30 वनडे मैचों में 865 रन बनाए थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.