Rohit Sharma: कप्तानी से हटाए जा सकते है रोहित, हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है जिम्मेदारी

Share

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया की कप्तानी से हटाया जा सकता है. इससे पहले गुरुवार को BCCI सीनियर सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था.

स्पोर्ट्स, डेस्क || टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड से 10 विकेट से करारी हार मिलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर गाज गिर सकती है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, “BCCI द्वारा सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 की कप्तानी से हटाया जा सकता है.” आपको बता दें, इंग्लैंड से टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार पर कार्यवाही करते हुए. BCCI ने गुरुवार को चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के नेतृत्व वाली सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था. तीन चयनकर्ताओं को हटाने के बाद BCCI ने इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.

रिपोर्ट्स का मानना है कि, 2024 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को देखते हुए, रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का नया टी-20 कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. जबकि हिटमैन रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. फिलहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और टी-20 सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभाल रहे है. अगर टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही, तो हार्दिक की दावेदारी ज्यादा मजबूत हो जाएगी.

Rohit Sharma: वर्ल्ड कप खराब रहा रोहित का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कुल 6 मैच खेले थे. जिसमें से भारत को ग्रुप स्टेज में साउथ अफ्रीका और सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी. वहीं टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा का निजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. उन्होंने 6 मुकाबलों में 19.33 की मामूली औसत से 116 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 106.42 का था.

Hardik Pandya: शानदार रहा है कप्तानी में हार्दिक का प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने 3 टी-20 मैचों में इंडिया की कप्तानी की है. इन तीनों मैचों में भारत को जीत मिली है. जबकि IPL 2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए, हार्दिक पांड्या ने टीम को IPLका ख़िताब जितवाया था.

वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी के दौरान हार्दिक 45 की औसत से 15 मैचों में 487 रन बनाए और 8 विकेट हासिल किये थे. इस दौरान कोच और मेंटर के रूप में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने गुजरात टाइटंस का साथ दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय