Virat Kohli LBW: दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली के विकेट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. भारतीय फैन्स ने थर्ड अंपायर पर चीटिंग का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ा विवाद हो गया है. दरअसल जिस तरह पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आउट हुए है, उस पर टीम इंडिया और विराट कोहली हताश है. वहीं फैन्स ने थर्ड अंपायर पर चीटिंग करने का आरोप लगाया है.
भारतीय पारी के 50वें ओवर में मैथ्यू कुन्हैनमैन (Matthew Kuhneman) की एक बॉल पैड पर लगी. फील्ड अंपायर ने कोहली को आउट दिया, लेकिन विराट कोहली को ने रिव्यू लिया. रिव्यू में कोई साफ नहीं चल पाया, लेकिन अंपायर्स कॉल के कारण विराट कोहली को आउट दिया गया. टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश था. विराट कोहली, कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी इस फैसले से खुश नहीं थे.
आपको बता दें, संकट के समय विराट कोहली ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला था. अपनी इस पारी में विराट कोहली ने 84 बॉल में 44 रन बनाए. विराट कोहली के विकेट के बाद एक बार फिर टीम इंडिया संकट में है. विराट कोहली के इस विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है. क्रिकेट फैन्स से लेकर पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने विराट कोहली के विकेट पर सवाल खड़े किए है.
Virat Kohli LBW: कैसे आउट हुए कोहली?
स्पिनर कुन्हमैन ने आर्म बॉल फेंकी, विराट कोहली ने डिफेंस किया. बॉल बैट और पैड पर जा लगी. गेंदबाज की अपील पर मैदान अंपायर ने विराट कोहली को आउट दिया. विराट का कहना था कि, ‘पहले उनका बैट लगा है और बाद में बॉल पैड पर जा लगी.’ लेकिन जब विराट कोहली ने रिव्यू लिया तो रिप्ले में दिखा कि, ‘बॉल पहले बैट पर लगी लेकिन थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को ठीक बताया.’
The game should be played with the spirit of sportsmanship
According to MCC’s law, if the ball makes contact with the bat and pads simultaneously, it is not out.
Did umpires make a mistake in Virat Kohli’s dismissal?
Arrest this clown #NitinMenon..ye bsdk right decision se zyada wrong deta hai,..it was CLR not out
#ViratKohli