Wednesday, September 18

SAFF Cup 2023 IND vs Pak: भारत टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, सुनील छेत्री ने लगाई हैट्रिक

Share

SAFF Cup 2023 IND vs Pak: साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. 21 जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया दिया. इस मैच के हीरो रहे भारतीय कप्तान सुनील छेत्री..

SAFF-Cup-2023-India-vs-Pakistan-Football-Match

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बेसब्री से भारत और पाकिस्तान के फुटबॉल मैच का इंतजार कर रहे फैन्स को जबरदस्त मुकाबला देखने की मिला है. फुटबॉल टूर्नामेंट साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (SAFF Cup 2023 India vs Pakistan Football Match) के ग्रुप-ए में बुधवार (21 जून) को खेले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी मात दी है. इस मैच के हीरो रहे भारतीय कप्तान सुनील छेत्री, जिन्होंने शानदार हैट्रिक जमाई है.

इस महामुकाबले का सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने 10वें मिनट में दागकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. पाकिस्तान टीम को मौका न देते हुए सुनील छेत्री ने मैच के 16वें मिनट में पेनल्टी से दूसरा गोल दागकर भारत को 2-0 की मजबूत बढ़त दिला दी. यहां से पाकिस्तान टीम पूरी तरह से दबाव में आ गई. जिस वजह से 2-0 की बढ़त के साथ पहला हाफ टीम इंडिया के नाम रहा.

दबाव का असर मैच के दूसरे हाफ में देखने को मिला. भारत दूसरे हाफ में 4-2-3-1 के कॉम्बिनेशन के साथ और पाकिस्तान टीम 5-4-1 की लाइनअप के साथ उतरी थी. हालांकि पाकिस्तान टीम दूसरे हाफ में वापसी करने की बजाय 2 गोल और खा कर मैच ही गवा दिया.

मैच के दूसरे हाफ में एक बार फिर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अपना जलवा दिखाते हुए, मैच के 74वें मिनट में पेनल्टी से तीसरा गोल दाग दिया. इस गोल के साथ मैच में सुनील ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. यहां से पाकिस्तान के लिए वापसी नामुमकिन हो गई. टीम इंडिया के स्टार प्लेयर उदंता सिंह कुमम (Udanta Singh Kumam) ने मैच के 81वें मिनट में अपना पहला गोल कर पाकिस्तान से जीत छीन ली. इस तरह भारत ने पाकिस्तान को मैच में 4-0 से हरा दिया.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय