Serena Williams Retirement: 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया है. इसी महीने 26 सितंबर को सेरेना विलियम्स 41 साल की हो जाएगी.
नई दिल्ली, डेस्क || स्टार टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स (Serena Williams Retirement) ने टेनिस को अलविदा कह दिया है. अपना आख़िरी टेनिस मैच सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन 2022 (US Open 22) के तीसरे राउंड में खेला, इस मैच में उन्हें अजला तोम्लजानोविक के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.
23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन इस महीने 26 सितंबर को 41 साल की हो जाएंगी. तोम्लजानोविक ने सेरेना को उनके अंतिम मैच में 7-5, 6-7, 6-1 से हरा दिया. हालांकि अपने करियर के आखिरी मैच में हारने के बाद सेरेना विलियम्स कोर्ट में ही भावुक हो गई थी. सेरेना अभी तक अपने करियर में 6 बार यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेरेना विलियम्स ने कहा कि, “यह बहुत संघर्षपूर्ण फाइट थी. मैं खुद एक असली फाइटर हूं और अगर इमानदारी से कहूं तो मैं खुशनसीब हूं, जो मुझे ये सब मिला. मैं एक मां भी हूं और अब मैं अपने इन दायित्वों को पूरा करना चाहती हू. मेँ अपनी जिंदगी खुलकर जीना चाहती हूं.”
इसके अलावा 2023 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सवाल पर सेरेना ने कहा कि, “मैं ऑस्ट्रेलिया को बहुत पसंद करती हूं. मैं चाहे कोर्ट के बाहर हों या अंदर, हमेशा ही इस खेल से जुड़ी रहूंगी. टेनिस मेरे जीवन का सबसे बड़ा हिस्सा रहा है. मैं इससे दूर होने के बारे में सोच भी नहीं सकती.”