Virat Kohli in IPL 2024: निजी कारणों की वजह से विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में अब कयास लगने शुरू हो गए है कि, कोहली आईपीएल 2024 से भी बाहर हो सकते हैं. पूर्व भारतीय कप्तान का कहना है कि, हो सकता है विराट शायद आईपीएल भी ना खेलें..
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Virat Kohli in IPL 2024: इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से प्रमुख भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली बाहर चल रहे हैं. BCCI ने इसके पीछे विराट कोहली के निजी कारण बताए हैं. वहीं अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अनुमान लगाया हैं कि, कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने से मना कर सकते हैं. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा. अगर गावस्कर का यह अनुमान सच साबित होता है तो RCB को आईपीएल के मौजूदा सीजन में बड़ा नुकसान भुगतना पड़ सकता हैं.
आपको बता दें, विराट कोहली को इंग्लैंड सीरीज के पहले टेस्ट मैच की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन वो निजी कारणों की वजह से हैदराबाद टेस्ट से हट गए थे. फिर अब फरवरी महीने में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी थी.
Virat Kohli in IPL 2024: शायद आईपीएल नहीं खेलें कोहली- गावस्कर
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यकम में जब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची के छात्रों से बातचीत कर रहे तो उनसे पूछा गया कि, क्या लंबे समय से मैदान से बाहर रहने के बाद विराट कोहली आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे? इसके जवाब में मजाकिया अंदाज में लिटल मास्टर ने कहा कि, “क्या वह खेलेंगे… वह किन्हीं कारणों की वजह से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. हो सकता है शायद वो आईपीएल में भी नहीं खेलें.”
Sunil Gavaskar: आईपीएल में जुरेल बन सकते हैं स्टार
सुनील गावस्कर के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अगर बल्लेबाजी क्रम में प्रमोट जाए तो वह आईपीएल 2024 के सुपरस्टार बन सकते हैं. अपने करियर के दूसरे टेस्ट मैच में जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ 90 और 39 रनों की शानदार पारी खेली थी. शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..