US Open 2022: स्पेनिश खिलाडी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने फाइनल में नॉर्वे के कैस्पर रूड को मात देते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022 का खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ कार्लोस अल्कारेज दुनिया के नंबर-1 प्लेयर बन गए है.
नई दिल्ली, डेस्क || स्पेन के टेनिस खिलाडी कार्लोस अल्कारेज (Carlos Alcaraz) ने US Open 2022 का पुरुष सिंग्लस खिताब अपने नाम कर लिया है. कल यानी रविवार को न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम (Arthur Ashe Stadium) में खेले गए फाइनल मैच में नार्वे के 5वीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड (Casper Ruud) को मात दी है. लगभग 3 घंटे 20 मिनट चले मुकाबले को अल्कारेज 6-4, 2-6, 7-6 (1), 6-3 से अपने नाम किया.
19 वर्षीय स्पेनिश खिलाडी कार्लोस अल्कारेज का अपने करियर का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है. वहीं यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट ख़िताब जीतने के साथ ही पुरुष सिंग्ल्स रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 टेनिस प्लेयर बन गए हैं. 1971 के बाद कार्लोस अल्कारेज ATP रैंकिंग में पहली रैंक पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं.
फाइनल से पहले 19 वर्षीय स्पेनिश खिलाडी ने पांच सेट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिकी खिलाडी फ्रांसिस टियाफो को मात दी थी. सेमीफाइनल में मिली जीत के साथ कार्लोस अल्कारेज पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे. वहीं कैस्पर रूड ने सेमीफाइनल मुकाबले में 7-6 (5), 6-2, 5-7, 6-2 से रूस के करेन खाचानोव को हराया था.