Women Team India: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर संभालेगी कमान

Share

Women Team India Vs Bangladesh: BCCI ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ होने वाले वनडे और T-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तानी स्मृति मंधाना संभालेगी.

Women Team India Vs Bangladesh 2023

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || BCCI की महिला चयन समिति ने बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की ODI और तीन मैचों की टी-20 खेलने वाली है. सीरीज के सभी मुकाबले शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मीरपुर में खेले जाएंगे. 9 जुलाई से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर तेज गेंदबाज रेणुका सिंह, विकेटकीपर ऋचा घोष, ऑलराउंडर शिखा पांडे और स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम से बाहर किया गया है.

वहीं केरल की ऑलराउंडर मिन्नू मणि टी-20 के लिए टीम में शामिल किया गया है. वहीं अनुषा बरेड्डी, राशि कनौजिया और उमा छेत्री टी-20 और वनडे सीरीज के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. टी-20 और वनडे सीरीज हरमनप्रीत कौर भारतीय की कप्तानी संभालेगी, वहीं स्मृति मंधाना भारतीय टीम की उपकप्तान होंगी.

Women Team India: भारतीय टीम का स्क्वॉड

वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (wk), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (wk), जेमिमा रोड्रिगेज, देविका वैद्य, प्रिया पुनिया, पूजा वस्त्राकर, अंजलि सरवानी, अमनजोत कौर, मेघना सिंह, राशि कनौजिया, अनुषा बारेड्डी, स्नेह राणा और मोनिका पटेल.

टी-20 टीम : हरमनप्रीत कौर (c), स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (wk), शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, उमा छेत्री (wk), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राशि कनौजिया, एस मेघना, मोनिका पटेल, अनुषा बारेड्डी और मिन्नू मणि.

India Vs Bangladesh: बांग्लादेश दौरा, 2023

टी-20 सीरीज

  • 9 जुलाई-2023, पहला टी-20, मीरपुर 1:30 दोपहर
  • 11 जुलाई-2023, दूसरा टी-20, मीरपुर 1:30 दोपहर
  • 13 जुलाई-2023, तीसरा टी-20, मीरपुर 1:30 दोपहर

वनडे सीरीज

  • 16 जुलाई-2023, पहला ODI, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
  • 19 जुलाई-2023, दूसरा ODI, मीरपुर सुबह 9:00 बजे
  • 22-जुलाई-2023, तीसरा ODI, मीरपुर सुबह 9:00 बजे

इन सबके अलावा रमेश पोवार को पद से हटाए जाने के बाद भारतीय महिला टीम के कोच का पद खाली है. तभी से पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ऋष‍िकेश कान‍ितकर अंतर‍िम तौर पर महिला क्रिकेट टीम के कोच का संभाल रहे हैं.

Edited By: SANDEEP PANCHAL

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय