WPL Final: मुंबई इंडियंस ने पहले सीजन का खिताब, फाइनल मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से हराया

Share

WPL 2023 Final MI vs DC: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत लिया है. खिताबी मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 7 विकेट से हराया है. फाइनल मैच में मुंबई की जीत की हीरो रही साइवर-ब्रंट, जिन्होंने नाबाद 60 रनों की पारी खेली.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 7 विकेट से हरा, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023 Final) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में MI ने तीन गेंद बाकी रहते हुए, DC के 132 रनों के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया. फाइनल में मुंबई की जीत की हीरो रही इंग्लिश ऑलराउंडर साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt), जिन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 60 रनों की पारी खेली.

हालांकि दिल्ली से मिले 132 रनों के टारगेट का पीछा करने उत्तरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) के रूप में 2 ओवर में 13 रनों पर मुंबई को पहला झटका लगा. इसके एक ओवर बाद ही हीली मैथ्यूज (Hayley Matthews) 13 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई, उस वक्त टीम का स्कोर था 3.4 ओवर में 23 रन पर 2 विकेट. शुरूआती झटकों के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने और नेट साइवर-ब्रंट ने 72 रनों की साझेदारी कर मुंबई की मैच में वापसी कराई. जिस वक्त हरमनप्रीत कौर (37 रन) आउट हुई, उस वक्त मुंबई को जीत के लिए 23 गेंदों पर 37 रन चाहिए थे. जिसके बाद एमिलिया केर (नाबाद 14 रन) और नेट साइवर-ब्रंट (नाबाद 60 रन) ने 39 रनों की नाबाद पार्टनरशिप कर अपनी टीम को WPL के पहले सीजन का ख़िताब दिला दिया.

Related Post

WPL Final MI vs DC: खराब रही दिल्ली की शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पावरप्ले के अंत: तक दिल्ली का स्कोर 3 विकेट पर 38 रन था, हालांकि इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाजों ने संभल कर खेलना शुरू किया. लेकिन 11वें के बाद फिर से दिल्ली के विकेटों का पतन शुरू हो गया और 15.6 ओवर में DC का स्कोर 79 रन पर 9 विकेट था. इसके बाद राधा यादव (Radha Yadav) और शिखा पांडे (Shikha Pandey) ने मोर्चा संभालते हुए, 24 गेंदों पर नाबाद 52 रनों की साझेदारी कर दिल्ली का स्कोर 131 तक पहुंचाया. शिखा पांडे ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 27 रन और राधा यादव ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 12 गेंदों पर 27 रनों की शानदार पारी खेली.

वहीं मुंबई की ओर से इस्सी वोंग (Issy Wong) और हीली मैथ्यूज (Hayley Matthews) ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जबकि न्यूजीलैंड ऑलराउंडर मेली केर (Melie Kerr) ने 2 विकेट हासिल किये.

WPL 2023 अवॉर्ड्स

पर्पल कैप : हीली मैथ्यूज
ऑरेन्ज कैप : मेग लैनिंग
इमर्जिग प्लेयर ऑफ द ईयर: यास्तिका भाटिया
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: हीली मैथ्यूज
फेयरप्ले: हरमनप्रीत कौर

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.