WPL 2024 Final: स्मृति मंधाना ने बॉयफ्रेंड के साथ मनाया WPL खिताब जीत का जश्न, तस्वीर हुई वायरल

Share

WPL 2024 Final DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स को हरा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने WPL 2024 का ख़िताब अपने नाम किया हैं. इस जीत के बाद RCB की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें स्मृति मंधाना जीत का जश्न मनाती नजर आ रही हैं.

WPL-2024-Final-DC-vs-RCB-smriti-mandhana-boyfriend-palash-muchhal-celebration-560

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || स्टार भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर WPL 2024 का ख़िताब जीत लिया हैं. इस जीत के बाद बैंगलोर के खिलाड़ी और फैंस जश्न में डूबे हुए हैं. मैच जीत के बाद स्मृति मंधाना को एक शख्स मैदान पर गले लगाकर बधाई देता नजर आ रहा हैं. जिसके बाद से ही स्मृति मंधाना और उनके बॉयफ्रेंड (Smriti Mandhana Boyfriend) की फोटो वायरल हो रही है..

फाइनल मैच के दौरान स्मृति मंधाना के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) मैदान पर मौजूद थे. टीम के चैंपियन बनने के बाद उन्होंने स्मृति पर प्यार लुटाया और उन्हें गले लगाकर जीत की बधाई दी. पलाश अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्मृति मंधाना के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.

पलाश मुच्छल पेशे से सिंगर हैं. उनके और स्मृति मंधाना के रिलेशन का उस वक्त पता चला था, जब पलाश ने 2023 में एक लाइव कंन्सर्ट में क्रिकेटर को गाना डेडिकेट करते हुए कहा था- “आई लव यू टू स्मृति… I love you too Smriti.” इंदौर के रहने वाले पलाश सिंगिंग के अलावा डायरेक्शन में भी एक्टिव हैं. कपल के बीच गजब की बॉन्डिंग है. अक्सर मुच्छल को ट्रिप से लौटते समय हैं तो स्मृति का वेलकम करते हुए एयरपोर्ट देखा गया हैं.

WPL 2024 Final: जीत के बाद कोहली ने कहा- ‘सुपरवुमेन’

अपने 16 साल के पुरुष और महिला आईपीएल क्रिकेट इतिहास में महिला खिलाडि़यों में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खिताब जीता हैं. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आठ विकेट से हरा दिया था. इस खिताबी जीत के बाद RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वीडियो कॉल पर आरसीबी महिला कप्तान स्मृति मंधाना से बातचीत करते हुए, RCB की महिला खिलाड़ियों को ‘सुपरवुमेन’ करार दे दिया.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल