Firecracker Ban: दिल्ली में जारी रहेगा 1 जनवरी तक पटाखों पर लगा बैन, ऑनलाइन बिक्री की भी नहीं मिलेगी अनुमति

Share

Firecracker Ban: राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक पटाखों पर लगा बैन रहने वाला है. जिसके कारण राजधानी में अबकी बार भी दिवाली बिना पटाखों के मनाई जाएगी.

दिल्ली, डेस्क || केजरीवाल सरकार ने राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी 2023 तक सभी तरह के पटाखों के बैन (Firecracker Ban) लगा दिया गया है. बनाने इस दौरान ना तो पटाखों को बनाया जाएगा, न ही स्टोर किया जाएगा और न ही उन्हें किसी भी माध्यम से बेचा जाएगा. इसकी जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को निगरानी रखने का आदेश दिया गया हैं.

गोपाल राय ने सोमवार को कहा था, “राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए केंद्रीय आयोग द्वारा बताए गए कदमों से ज्यादा सरकार सावधानी बरती जाएगी. प्रदूषण कम के लिए अलग-अलग विभागों को काम सौंपे गए हैं.” दिल्ली की पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने प्रदूषण के कारण पिछले साल भी 1 जनवरी 2022 तक पटाखों पर बैन लगा दिया था.

Related Post

अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में गोपाल राय ने लिखा कि, “राजधानी के लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, तांकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके.”

आपको बता दे, दुनिया में होने वाली मौतों के कारणों में प्रदूषण एक बड़ी वजह है. 2019 में प्रदूषण के कारण पूरी दुनिया में लगभग 66.7 लाख लोगों की मौत हुई है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.