Delhi News: BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने दिया विवादित बयान, समुदाय विशेष के बहिष्कार काआह्वान

Share

Delhi News: BJP सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Verma) ने दिलशाद गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए, एक समुदाय विशेष के पूर्ण बहिष्कार काआह्वान कर डाला है.

एजेंसी, नई दिल्ली डेस्क || भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद (Delhi News) प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Parvesh Sahib Singh Verma) के एक विवादित के कारण हंगामा हो गया है. दिलशाद गार्डन (पूर्वी दिल्ली) में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान BJP सांसद ने अपने समर्थकों से एक विशेष समुदाय (कथित तौर पर मुस्लिम समुदाय) के बहिष्कार के नारे लगवाए है. कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि, “वो लोग सब्जियां और मांस बेचते हैं. हमें उनसे कोई भी सामान खरीदने की आवश्यकता नहीं है. हमें MCD को कहना चाहीए कि, अगर उन लोगों के पास दुकान का लाइसेंस नहीं है तो उन्हें तुरंत बंद करे.”

सांसद (Parvesh Verma) ने भीड़ से कहा कि, “क्या आप उन्हें सीधा करना चाहते हैं तो इसका इलाज पूर्ण बहिष्कार है. अगर आप इस बात से सहमत हैं तो अपने हाथ उठाएं.” जिसके बाद वहां मौजूद लगभग सभी लोगों ने अपने हाथ उठा दिए. मामलों को देखते हुए, BJP सांसद ने प्रमुख अखबार द इंडियन एक्सप्रेस (The Indian Express) को बताया कि, “मैंने अपने कार्यक्रम में किसी किसी धार्मिक समुदाय का नाम नहीं लिया. मेरा साफ कहना था- जिन परिवारों के सदस्य इस तरह (विशेष तरह) की हत्याओं को अंजाम देते हैं, उनका बहिष्कार किया जाना चाहिए. ऐसे परिवार अगर कोई रेस्तरां या व्यवसाय चलाते हैं, तो उनका पूर्ण बहिष्कार किया जाना चाहिए.”

Related Post

BJP ने शुरू किया मुसलमानों के खिलाफ युद्ध- ओवैसी

हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BJP सांसद के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “बीजेपी ने मुसलमानों के विरुद्ध युद्ध शुरू किया है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री की चुप्पी उन लोगों को हरी झंडी है.” वहीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से BJP सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है.

समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) के अनुसार, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि- भाषण के फुटेज की जांच की जा रही है जाएगी. लेकिन उन्हें अभी तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. वहीं दिल्ली पुलिस ने कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति रैली करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद कुछ लोग ट्विटर पर PM मोदी को टैग कर शिकायत कर रहे हैं. तो कुछ लोग BJP सांसद की टिप्पणियों का समर्थन कर रहे हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.