नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा (Haryana) में फिर एक बार कोरोना वायरस (COVID-19) अपने पैर फैला रहा है. यहां लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 1102 नए मामलें दर्ज किये गए है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 965 केस सामने आए थे. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 हो गई है. अभी तक प्रदेश में कोरोना के कुल 10,68,077 मामले सामने आ चुके है. जबकि कुल 10,52,462 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.
हालांकि प्रदेशवासियों के लिए राहत की बात यह है कि, कोरोना मरीज ठीक हो रहे है. बुधवार को कोरोना प्रभावित 767 लोग ठीक हुए थे. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.10 है और रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है. हरियाणा कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है. इनमें गुरुग्राम में एक मौत और दूसरी मौत करनाल जिले में हुई है.
आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 2,36,81,182 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 1,98,48,570 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. जबकि कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन (तीसरी) डोज 20,13,142 लोगों को लगाई जा चुकी है.
Haryana COVID News: किस जिले में कितने केस
प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में यानी 517 केस दर्ज किये गए हे. जबकि फरीदाबाद जिले में 184, पंचकूला में 87, हिसार में 38, करनाल में 36, यमुनानगर में 35, जींद में 34, रोहतक में 31, झज्जर में 25, कैथल में 23, सोनीपत में 17, फतेहाबाद में 15, रेवाड़ी में 14, चरखी दादरी में 13, अंबाला में 8, पानीपत में 6, सिरसा में 6, पलवल में 4, नूंह में 4, कुरुक्षेत्र में 4 और भिवानी में 1 मामले मिले है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.