Haryana News: राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बीते 24 घंटों में 1100 से ज्यादा नए केस, 2 लोगों की मौत

Share
COVID-19-case-increasing-in-Haryana-read-News-361

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा (Haryana) में फिर एक बार कोरोना वायरस (COVID-19) अपने पैर फैला रहा है. यहां लगातार कोरोना मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. बुधवार को हरियाणा में कोरोना वायरस के 1102 नए मामलें दर्ज किये गए है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 965 केस सामने आए थे. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,868 हो गई है. अभी तक प्रदेश में कोरोना के कुल 10,68,077 मामले सामने आ चुके है. जबकि कुल 10,52,462 लोग कोरोना से ठीक हो चुके है.

हालांकि प्रदेशवासियों के लिए राहत की बात यह है कि, कोरोना मरीज ठीक हो रहे है. बुधवार को कोरोना प्रभावित 767 लोग ठीक हुए थे. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.10 है और रिकवरी रेट 98.54 प्रतिशत है. हरियाणा कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 2 लोगों की मौत हुई है. इनमें गुरुग्राम में एक मौत और दूसरी मौत करनाल जिले में हुई है.

आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 2,36,81,182 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 1,98,48,570 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. जबकि कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन (तीसरी) डोज 20,13,142 लोगों को लगाई जा चुकी है.

Haryana COVID News: किस जिले में कितने केस

प्रदेश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस गुरुग्राम में यानी 517 केस दर्ज किये गए हे. जबकि फरीदाबाद जिले में 184, पंचकूला में 87, हिसार में 38, करनाल में 36, यमुनानगर में 35, जींद में 34, रोहतक में 31, झज्जर में 25, कैथल में 23, सोनीपत में 17, फतेहाबाद में 15, रेवाड़ी में 14, चरखी दादरी में 13, अंबाला में 8, पानीपत में 6, सिरसा में 6, पलवल में 4, नूंह में 4, कुरुक्षेत्र में 4 और भिवानी में 1 मामले मिले है. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय