Delhi IGL CNG Price: राजधानी दिल्ली में 6 रुपये सस्ती हुई CNG, IGL ने घटाए दाम

Share

Delhi IGL CNG Price: राजधानी दिल्ली के बड़े गैस आपूर्तिकर्ता में शामिल इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी के दामों में 6 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की है. जिसके बाद गैस का दाम 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.

Delhi-IGL-CNG-Price-CNG-became cheaper-in-Delhi-IGL-reduced-cng-price-347

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || शनिवार शाम दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. दरअसल राजधानी में अडानी ग्रुप के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी गैस की कीमतों में कटौती की है. आपको बता दें कि, आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 6 रूपये की कटौती की है. अब राजधानी (Delhi) में IGL CNG गैस (GAS) की नई कीमतें 73.59 रूपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इससे पहले कल्याण शुक्रवार को लाखों वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) ने CNG गैस की कीमतों में 8.13 रूपये प्रति किलोग्राम और PNG गैस के दामों में 5.06 रूपये प्रति घन सेंटीमीटर की कटौती की थी.

दरअसल यह सब केंद्र सरकार के एक नए फैसले के बाद हुआ है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के अनुसार, केंद्र सरकार ने अब घरेलू गैस की कीमतों को अंतरराष्ट्रीय हब गैस की बजाय इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक किया है. जिसके कारण अब से घरेलू गैस की कीमतें भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 प्रतिशत होगी. इसके अलावा अब से सीएनजी और पीएनजी की कीमतें हर महीने तय की जाएंगी. आपको बता दें, अभी तक भारत में घरेलू नेचुरल गैस की कीमतें दुनिया के 4 बड़े गेस्ट ट्रेडिंग हब {हेनरी हब, नेशनल ब्लेसिंग प्वाइंटर (UK), अलबेना और रूसी गैस की कीमतों} के आधार पर तय की जाती थी.

अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ” घरेलू गैस की कीमतों का सीलिंग और फ्लोर प्राइस 2 सालों के लिए सेट है. इसके बाद इसे 0.25 बढ़ाया जाएगा. फिलहाल के वक्त में इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल है. इसका 10 प्रतिशत 8.5 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद, सरकार ने उसकी सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर सेट की है. केंद्र सरकार के इस फैसले से देशभर में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आएगी.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल