Delhi Pollution Crisis: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम की अपील की है. बुधवार को राजधानी दिल्ली का AQI 373 दर्ज किया गया किया है.
राजधानी, डेस्क || दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर प्रदूषण का संकट (Delhi Pollution Crisis) गहरा गया है. बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने लोगों से वर्क फ्रॉम होम की अपील कर डाली है. वहीं पर्यावरण मंत्री ने दफ्तर जाने वाले लोगों से कार या बाइक शेयर करने की अपील की है. राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में AQI लेवल में बढोत्तरी देखी गई है.
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि, “पिछले 2 दिनों से राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. जबकि दिल्ली के आसपास के इलाकों में कल (1 नवंबर) AQI का लेवल फरीदाबाद में 403, ग्रेटर नोएडा में 402, बहादुरगढ़ में 400, मानेसर में 393, गुरुग्राम 390 और गाजियाबाद में 381 था.”
गोपाल राय ने आगे कहा कि, “कल राजधानी दिल्ली में एंटी डस्ट अभियान के तहत निरीक्षण हुआ था. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि L&T की साइट पर काम किया जा रहा था. साइट पर मिट्टी खुले में पड़ी थी और ना ही एंटी स्मॉग गन लगी थी. बाद में पता चला कि, L&T BJP कार्यालय का निर्माण कर रहा है. BJP ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का ऑर्डर नहीं माना.” वहीं गोपाल राय ने लोगों से निर्माण कार्य होता देखने पर उसकी फोटो खींचकर ग्रीन ऐप्प पर भेजने की अपील की है.
आपको बता दें, बुधवार को राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 373 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. जबकि नोएडा में AQI 428 दर्ज किया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम में AQI 364 और गाजियाबाद में AQI 342 दर्ज किया गया है.