Ram Rahim Parole: फिर जेल से बाहर आया डेरा सच्चा सौदा प्रमुख, साथ दिखाई दी हनीप्रीत

Share

Gurmeet Ram Rahim Singh Parole: रेप और हत्या के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम सिंह को आज यानी शनिवार को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. इस बार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 40 दिन की पौरोल पर रिहा किया गया है.

रोहतक, डेस्क || गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) तीन महीने में दूसरी बार जेल से बाहर आ गए है. शनिवार को पैरोल मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) चीफ उत्तर प्रदेश के बरनावा डेरे (Barnawa Dera) के लिए रवाना हो गए है. इस दौरान उनके साथ उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत (Honeypreet) को भी देखा गया है. पिछले 54 दिन में राम रहीम सिंह को दूसरी बार पैरोल मिली है. माना जा रहा था कि, पैरोल मिलने के बाद सच्चा सौदा प्रमुख सिरसा जाएगें.

आपको बता दें, डेरा प्रमुख को दो लड़कियों के साथ रेप केस में 20 साल की सजा हुई है. गुरमीत राम रहीम सिंह को कोर्ट से 4 मामलों में सजा हो चुकी है. लेकिन अभी भी राम रहीम सिंह के खिलाफ साधुओं को नंपुसक वाला मामला केस में विचाराधीन है. फ़िलहाल राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में अपनी सजा काट रहा है.

रिपोर्ट्स से पता चला है कि, गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सा ने शाह सतनाम सिंह (Shah Satnam Singh) के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अदालत के सामने पैरोल और सिरसा जाने की अनुमति की अर्जी लगाई थी. जिसके बाद अदालत पैरोल को मंजूर कर लिया है. हालांकि अभी तक उनके सिरसा जाने पर संसय बना हुआ है.

इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने कहा था कि, “डेरा प्रमुख राम रहीम के परिवारजनों ने जेल अधिकारियों से एक महीने की पैरोल की मांग की है. अब अदालत और आयुक्त तय करेंगे डेरा प्रमुख को एक महीने की पैरोल की मांग कितने दिनों के लिए पैरोल मिलेगी और वह कहां रहेगे.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय