डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Singh Ram Rahim) 40 दिन की पैरोल पर एक बार फिर जेल से बाहर आ रहे है. इस दौरान राम रहीम यूपी के बागपत आश्रम या राजस्थान आश्रम में रहने वाले है.
रोहतक, डेस्क || डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम (Gurmeet Singh Ram Rahim) इस साल में दूसरी बार जेल से बाहर आ रहे है. रेप और हत्या के आरोप में सजा काट रहे राम रहीम की 40 दिन की पैरोल मंजूर कर ली गई है. इससे पहले 7 फरवरी को राम रहीम 21 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. उस वक्त वो यूपी के बागपत आश्रम में रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि, अबकी बार डेरा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख बागपत आश्रम या राजस्थान के किसी आश्रम में रह सकते है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, राम रहीम इस बार सिरसा आश्रम रहना चाहता था, लेकिन राज्य सरकार ने इससे मना किया है.
आदमपुर विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को पैरोल देकर राज्य सरकार ने बड़ा गेम खेल दिया है. क्योंकि सिरसा और आदमपुर में बड़ी संख्या में राम रहीम के श्रद्धालु रहते है. वहीं हरियाणा के जिन 9 जिलों में पंचायत चुनाव हो रहे है, वहां भी राम रहीम का बहुत ज्यादा प्रभाव है. राम रहीम के जेल से बाहर आने के बाद डेरे की पॉलिटिकल विंग किसी उम्मीदवार या पार्टी के समर्थन के लिए रणनीति बनाएगी. बता दें, अभी तक 2022 में राम रहीम 51 दिन जेल से बाहर रह चुका है और उसे 40 दिनों की पैरोल मिली है.
Gurmeet Singh Ram Rahim: पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले मिली थी पैरोल
इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा प्रमुख को 21 दिन की पैरोल दी गई थी. क्योंकि मालवा की 35 से ज्यादा सीटों पर डेरा सच्चा सौदा का प्रभाव है. इस पैरोल को लेकर विपक्षी दलों ने BJP पर निशाना साधा था. हालांकि BJP को चुनाव राम रहीम पैरोल का कुछ खासा फायदा नहीं हुआ और BJP मात्र 2 सीटों पर सिमट गई.