MP High Court Civil Judge Class-II: ड्राइवर की बेटी ने सिविल जज परीक्षा में हासिल की 7वीं रैंक

Share

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की सिविल जज वर्ग-2 (MP High Court Civil Judge Class-II) परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया हैं. इस इस परीक्षा में ड्राइवर की अरविंद गुप्ता की बेटी वंशिता गुप्ता ने 7वीं रैंक हासिल की है.

वंशिका गुप्ता (Vanshita Gupta)

डिजिटल, डेस्क || हाल ही में घोषित हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की सिविल जज वर्ग-2 के रिजल्ट में 25 साल की वंशिका गुप्ता बड़ी कामयाबी हासिल की है. दिलचस्प बात यह है कि, वंशिका गुप्ता के पिता नीमच जिला कोर्ट के जज के ड्राइवर (अरविंद गुप्ता) है. अपने पहले ही प्रयास में वंशिका गुप्ता (Vanshita Gupta) ने सिविल जज वर्ग-2 (MP High Court Civil Judge Class-II) परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की है.

Related Post

वंशिका गुप्ता ने जयपुर (राजस्थान) के एक कॉलेज से लॉ की डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने इंदौर (मध्य प्रदेश) के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में परीक्षा की तैयारी की और सफलता हासिल कर अब सिविल जज बन गई हैं. वंशिका गुप्ता के अनुसार, उनके दादा और पिता की वजह से उन्हें ज्यूडिशरी में आने की प्रेरणा मिली. अब वो आगे अपर जिला न्यायाधीश (ADJ) की परीक्षा भी देना चाहती हैं और कानून (लॉ) की पढ़ाई में मास्टर डिग्री और PhD करेंगी.

आपको बता दें, वंशिका गुप्ता के पिता अरविंद गुप्ता डिस्ट्रिक्ट और सेशन कोर्ट में जस्टिस डिपार्टमेंट में पदस्थ है और पिछले 20 साल से जज की गाड़ी चला रहे हैं. वहीं, अरविंद गुप्ता की पत्नी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. जबकि वंशिका गुप्ता के दादा कोर्ट से रिटायर्ड होकर मंदसौर में वकालत करते थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.