Surinder Shinda: मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा का निधन, लुधियाना में ली अंतिम सांस

Share
Famous-Punjabi-singer-Surinder-Shinda-passed-away-463

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || मशहूर पंजाबी गायक सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) का आज सुबह निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनों से लुधियाना के DMC हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. शिंदा की मौत से पंजाबी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी मौत की सूचना के बाद कई गण्यमान्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने अस्पताल पहुंचे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ समय पहले लुधियाना के एक अस्पताल में सुरिंदर शिंदा का छोटा-सा ऑपरेशन हुआ था. जिसके बाद शिंदा के शरीर में इंफेक्शन फैल गया. इसके बाद सिंगर को इलाज के लिए दीपक अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां कई दिन तक उनका इलाज चला, लेकिन लगातार बिगड़ रही तबीयत के बावजूद उन्हें डीएमसी अस्पताल रेफर किया था. जहां बुधवार यानी आज सुबह उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली.

Surinder Shinda: CM भगवंत मान ने दी श्रद्धांजलि

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सुरिंदर शिंदा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. CM मान ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. पंजाब की बुलंद आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई. हालांकि शिंदा जी अब शारीरिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा रहेगी गूंज. प्रभु उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें..”

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने भी सुरिंदर शिंदा के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करंट हुए ट्वीट किया कि, “महान पंजाबी गायक के प्रशंसकों और परिवार के प्रति गहरी संवेदना. पंजाबी संगीत में उनका योगदान अमूल्य है. उनकी आवाज़ अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली थी. विश्व में उनके लाखों प्रशंसक उन्हें याद करेंगे. उसकी आत्मा को शांति मिलें..”

पंजाबी गायक और अभिनेता हरभजन मान (Harbhajan Mann) ने सुरिंदर शिंदा के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि, “पंजाबी संगीत को एक ऐसी क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं हो सकती.”

सुरिंदर शिंदा ने पुत्त जट्टां दे, जट्ट देवना मोड़ और ट्रक बलिया जैसे कई हिट गाने दिए है. इसके अलावा शिंदा कई पंजाबी फिल्मों जैसे: पुत्त जट्टां दे, ऊंचा दर बेबे नानक दा और बदला जट्टी दा में भी नजर आए है. वहीं सुरिंदर शिंदा के बेटे मनिंदर शिंदा एक संगीतकार है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय