Morbi Cable Bridge Collapse: 141 लोगों की मौत के बाद गुजरात पुलिस ने जबरदस्त एक्शन दिखाते हुए, आज 4 लोगों को गिरफ्तार लिया है. जबकि 5 अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.
गुजरात, डेस्क || मोरबी के दर्दनाक हादसे (Morbi Bridge Collapse) के बाद गुजरात पुलिस एक्शन में आ गई है. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 5 अन्य लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने 9 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जिनमें से 4 लोगों को इंटेरोगेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि गिरफ्तार होने वालों की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.
गुजरात के मोरबी में 143 साल पुराना केबल सस्पेंशन ब्रिज टूटकर गिरने से 141 लोगों की मौत हो गई है. रविवार शाम करीब 6.30 बजे हुए हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन चल अभी तक रहा है. पिछले 6 महीने से बंद इस ब्रिज को रिनोवेशन के बाद 25 अक्टूबर को दोबारा खोला गया था. जिला प्रशासन ने पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर: 02822243300 जारी किया है. 233 मीटर लंबा और 4.6 फीट चौड़ा यह ब्रिज लकड़ी और तारों से बना हुआ है.
Morbi Bridge Collapse: LED बनाने वाली कंपनी को दिया मरम्मत का काम
प्रशासन ने ब्रिज की मरम्मत का काम अजंता मैनुफैक्चरिंग (ओरेवा ग्रुप) को सौंपा था. यह कंपनी LED लाइट, ई-बाइक, CFL बल्ब और घड़ियां बनाती है. कुछ अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजंता मैनुफैक्चरिंग ने यह काम किसी दूसरी कंपनी को दे दिया था. इस ब्रिज हादसे में राजकोट से सांसद मोहन कुंदरिया के परिवार के 12 सदस्यों की मृत्यु हो गई है.
कल शाम से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की 5 टीम, SDRF की 6 टीम, वायुसेना की 1 टीम, सेना के 2 कॉलम और नौसेना की 2 टीमें लगी हैं.