Gujarat News: लोकसभा चुनावों के बीच बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरत क्राइम ब्रांच ने नूपुर शर्मा, टी राजा सिंह और हिंदू नेता उपदेश राणा को जान से मारने की धमकी देने और साजिश रचने वाले आरोपी मौलवी अबूबकर टीमोल को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Gujarat News: हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकियां मिलने के मामले में गुजरात पुलिस की सूरत क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूरत क्राइम ब्रांच के अनुसार, आरोपी मोहम्मद शोहेल उर्फ मौलवी अबूबकर टीमोल बीजेपी और हिंदू नेताओं को जान से मारने की धमकी और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचता था. यह गिरफ्तारी सूरत के कठौर इलाके से हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को उपदेश राणा को मारने के लिए 1 करोड़ की सुपारी देने वाले मौलवी की मोबाइल चैटिंग से कई बड़े खुलासे हुए हैं.
गुजरात पुलिस ने दावा किया है कि, मौलवी अबूबकर टीमोल पूर्व BJP नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma), विधायक टी राजा सिंह, हिंदू नेता उपदेश राणा, अवधेश को जान से मारने की साजिश रच रहा था. बता दें, हिंदू सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को इसी साल 4 जनवरी को एक अज्ञान नंबर से गर्दन उतारकर (सिर कलम) की धमकी मिली थी. फोन करने वाले उनसे कहा था कि, “उपदेश तू सूरत में कहां छिपा है? अपना पता खुद ही बता दे! नहीं बताएगा तो तुझे ढूंढ लेंगे, हमारा पूरा ग्रुप सूरत में है. तेरा सिर कलम कर दिया जाएगा!”
Gujarat News: पाकिस्तान से मांग रहा था हथियार
सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत के अनुसार, “सूरत सिटी क्राइम ब्रांच को खबर मिली थी कि एक व्यक्ति देश देश विरोधी हरकत कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उस पर नजर रखी जा रही है और हमें चला कि, वह पाकिस्तान और नेपाल के लोगों से चैट कर रहा था. उसकी सबसे पहले गोडादरा के साईं सृष्टि बिल्डिंग में रहने वाले उपदेश राणा को निशाना बनाने की योजना थी.” सूरत पुलिस कमिश्नर ने आगे कहा कि, “आरोपी को पाकिस्तान और नेपाल के उसके आकाओं द्वारा लाओस में एक सिम भी उपलब्ध कराई गई थी.”
एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, “आरोपी मौलवी अबूबकर टीमोल ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीरें और हिंदू धर्म के बारे में भद्दी टिप्पणियां करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया था. उसने गलत इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाया और विदेशों से हथियार मंगवाए. आरोपी पाकिस्तान, कजाकिस्तान, वियतनाम और इंडोनेशिया जैसे कई देशों के व्हाट्सएप नंबर धारकों के संपर्क में था.”
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..