हरियाणा, डेस्क || BJP नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) और आदमपुर (हिसार) विधायक भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की है. कुलदीप बिश्नोई के अनुसार, इस दौरान हरियाणा एवं राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई है. आपको बता दें, दिसंबर 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री के साथ हुई इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान चुनाव (Rajasthan Election 2023) में बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल कर सकती है.
जनवरी 2023 से कुलदीप बिश्नोई राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर दौरे करने जाने जा रहे है. राजस्थान की 37 विधानसभा सीटों पर बिश्नोई समाज का प्रभाव है और BJP नेता कुलदीप बिश्नोई अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा (All India Bishnoi Mahasabha) के संरक्षक है. ऐसे में विधानसभा चुनावों पहले बीजेपी उन्हें (कुलदीप) को अहम जिम्मेदारी सौंप सकती है.
Kuldeep Bishnoi: अगस्त 2022 में कांग्रेस से इस्तीफा, फिर BJP में हुए शामिल
कांग्रेस हाईकमान से नाराज कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त 2022 को कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद वो 4 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो गए थे. कुलदीप बिश्नोई की नाराजगी हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलना बताया जा रहा है.
कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के बाद नवंबर 2022 में हुए आदमपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार और कुलदीप के बेटे भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जयप्रकाश को 15740 वोट से हराया था.