Haryana Bus Accident: जींद जिले के बीबीपुर गांव में शनिवार को भयानक सड़क हादसा हुआ है. गांव के पास रोडवेज बस और क्रूजर की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 9 घायल लोगों को नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana Bus Accident: हरियाणा के जींद जिले में बीबीपुर गांव के नजदीक जींद-भिवानी मार्ग (Jind-Bhiwani Road) पर शनिवार यानी आज सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया है. यहां सुबह-सुबह रोडवेज बस और क्रूजर की भिड़ंत हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए है. घायलों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल, जींद में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही जींद DSP रोहतास ढुल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
आपको बता दें, जींद से भिवानी जा रही रोडवेज बस और मुंढाल से जींद आ रही क्रूजर की बीबीपुर गांव के निकट आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, हादसे में क्रूजर के चिथड़े-चिथड़े हो गए. घटना का पता लगते ही आसपास के लोग अपने-अपने वाहनों के माध्यम से घायलों को लेकर अस्पताल पहुंच गए थे. मामले की जानकारी मिलते ही DSP रोहतास ढुल मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.
हादसे को देखते हुए, घायलों को इलाज करने के लिए नागरिक अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों को आपातकालीन वार्ड में ड्यूटी पर लगाया गया है.
Haryana Bus Accident: मृतकों की पहचान
- रवि पुत्र धर्मपाल, मदनहेडी, उम्र 32 साल
- मनोज पुत्र सतबीर, मुंढाल, उम्र 45 साल
- हरदीप पुत्र रामफल, मुंढाल, उम्र 37 साल
- सुखविंदर पुत्र रघुवीर, मुंडाल, उम्र 30 साल
- बिमला, भकलाना निवासी
- संजय पुत्र शीशपाल, सीवैण निवासी
जींद नागरिक अस्पताल के डिप्टी MS डॉ. राजेश भोला ने कहा कि, “हादसे की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है. घायलों का इलाज किया जा रहा है, जबकि मृतकों के शवों को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. अभी तक कुल 6 मृतकों की पहचान हुई है, जबकि दो अन्य की पहचान होना बाकि है.”