Haryana Pradeep Nain News: सोमवार को कुलगाम में शहीद हुए प्रदेश के जींद जिले के प्रदीप नैन को अंतिम विदाई दी गई. शहीद की अंतिम यात्रा में आर्मी के अफसर, जवान और आस पास के हजारों लोग शामिल हुए थे. अंतिम यात्रा के दौरान गांव में चारों तरफ शहीद प्रदीप अमर रहे के नारे गूंज रहे थे.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana Pradeep Nain News: जम्मू और कश्मीर के कुलगाम आतंकी हमले (Kulgam Terrorist Attack) में शहीद हुए जींद (Jind) जिले के जाजनवाला गांव के पैरा कमांडो प्रदीप नैन को नम आंखों के साथ सोमवार को अंतिम विदाई दी गई. शहीद के अंतिम दर्शन के लिए आर्मी अफसर, जवान, स्थानीय प्रशासन, नेता और हजारों लोग पहुंचे हुए थे. आर्मी वेटरन एसोसिएशन के जोनल प्रेसिडेंट राजबीर सिंह के अनुसार, शहादत से पहले 5 आतंकवादियों को मार दिया था.
राजबीर सिंह ने बताया कि, लांस नायक प्रदीप नैन जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक टुकड़ी को लीड कर रहे थे. आतंकी ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से प्रदीप की शहादत हुई. अंतिम विदाई में कैबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला और स्थानीय विधायक रामनिवास सूरज खेड़ा भी शामिल हुए थे. अंतिम यात्रा के समय पूरा गांव शहीद प्रदीप अमर रहे के नारों से गूंज रहा था.
Haryana Pradeep Nain News: पत्नी को सलाम
जब प्रदीप नैन की अंतिम यात्रा श्मशान के लिए निकली तो उनकी गर्भवती पत्नी मनीषा नैन गर्भ में पल रहे बच्चे को संभलाते हुए पीछे साथ-साथ चल रही थी. मनीषा शमशान तक एक किलोमीटर दूर पैदल ही पहुंची. उनका कहना था कि, “मैं रो इसलिए नहीं रही हूं कि कहीं शहीद की आत्मा को ठेस न पहुंचे.”
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..