Haryana News: CM मनोहर लाल और विधायकों बेरोजगारों की बारात का न्योता देने पहुंचे आम आदमी पार्टी (AAP) पूर्व देशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) गिरफ्तार कर लिया है.
चंडीगढ़, डेस्क || आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद (Naveen Jaihind) चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद राजधानी चंडीगढ़ में जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ है. दरअसल, नवीन जयहिंद CM मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar), सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों को रोहतक में निकलेगी बेरोजगारों की बारात का न्योता देने हरियाणा विधानसभा जा रहे थे.
इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि, “वो शांतिपूर्वक तरीके से CM मनोहर लाल और सभी विधायकों को रोहतक में होने वाले बेरोजगारों की बारात कार्यक्रम का निमंत्रण देने आए है. उनका अभिप्राय विधानसभा में युवाओं और अन्य वर्गों की मांगों के लिए होने वाले कार्यक्रम का न्योता देना था. वो अकेले न्योता देने आए थे, लेकिन पुलिस ने विधानसभा पहुंचे से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया.”
Haryana News: नवीन जयहिंद ने 14 जनवरी को मकर सक्रांति (Makar Sakranti) के दिन रोहतक (Rohtak) में बेरोजगारों की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसलिए उन्होंने 14 जनवरी रोहतक के मानसरोवर पार्क में दोपहर 12 युवा और अन्य वर्गो से पहुंचने का आह्वान किया है.
बारात कार्यक्रम की मांगे
- 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार दो.
- CET क्वालीफाई और HTET आजीवन करो.
- भर्ती कैलेंडर जारी करो.
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना.
- हरियाणा में फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र), प्रॉपर्टी आईडी, नशा व क्राइम जैसी समस्याओं का समाधान.
- हरियाणा पुलिस व जेल कर्मियों को पंजाब के समान वेतन देना.
- पुरानी पेंशन बहाल करना.
- खेल कोटा व EBPG बहाल करना.
- दादा दुलीचंद को थापा लगाई: 5 लाख बुजुर्गों, विधवा व विकलांगों की कटी हुई पेंशन की बहाली.
- हरियाणा की नौकरियों में पहला हक हरियाणवी को और 5 लाख खाली पदों को भरना.