Haryana News Rohtak Agniveer Recruitment: रोहतक में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से शुरू होने वाली है. 13 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में 4 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे.
हरियाणा, डेस्क || अग्निपथ योजना (Haryana News Rohtak Agniveer Recruitment) के तहत होने वाली सेना भर्ती रैली (Army Recruitment) 28 नवंबर से रोहतक में शुरू हो रही हैं. इस भर्ती में रोहतक के अलावा सोनीपत, झज्जर व पानीपत के युवा शामिल होने वाले हैं. यह भर्ती रैली रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 28 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में प्रतिदिन (हर रोज) 3 हजार युवा शामिल होगे. सेना भर्ती बोर्ड ने रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. सेना भर्ती रैली में उम्मीदवार का प्रवेश स्टेडियम के गेट नंबर 2 से होगा. भर्ती संबंधित गतिविधियों दौड़ व अन्य गतिविधियों में भाग लेने के बाद उम्मीदवार गेट नंबर 1 से बाहर निकलेंगे.
भर्ती निदेशक कर्नल दीपक के अनुसार, सेना भर्ती (Army Recruitment 2022) प्रक्रिया नि:शुल्क की जाती है. कोई भी उम्मीदवार किसी भी धोखेबाज या दलाल के बहकावे में ना आए. अगर किसी अभ्यर्थी को भर्ती रैली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या है, तो वे स्थानीय भर्ती कार्यालय में आ सकते हैं. इसके अलावा वो फोन नंबर 01262-253431 और हेल्पलाइन नंबर 8901384998 पर सम्पर्क करे.
अतिरिक्त बसों का किया जाएगा इंतजाम- DC यशपाल
जिले में सेना भर्ती को देखते हुए DC यशपाल ने ADC महेंद्र पाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं DC ने बताया कि, “उम्मीदवारों को रेलवे स्टेशन से स्टेडियम तक लाने और ले जाने के लिए बसों का प्रबंध किया जाएगा. चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस सहित और फायर ब्रिगेड स्टेडियम में तैनात रहेगी. जबकि जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल शौचालयों व पीने के पानी के टैंकर और लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरिकेडिंग के प्रबंध किए जाएंगे.”
इसके अलावा जिला नगर निगम आयुक्त ने कहा कि, “सेना भर्ती रैली (Agniveer Recruitment 2022) के दौरान राजीव गांधी खेल स्टेडियम में साफ-सफाई के सभी प्रबंध करवाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त फ्लड लाइट और CCTV कैमरे भी लगवाए जाएंगे.” रोहतक पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा के अनुसार, पुलिस द्वारा उम्मीदवारों की जांच की जाएगी और पुलिस की नशीले पदार्थो का सेवन करने वालों पर विशेष नजर रहेगी. इसके अलावा पुलिस आवश्यकतानुसार अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाएगी.