Haryana: राजनीति में उतरेंगे Randeep Hooda, BJP की टिकट पर पूर्व CM के बेटे से होगी टक्कर!

Share

Randeep Hooda in Haryana Politics: भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से अभिनेता रणदीप हुड्‌डा को चुनाव में उतार सकती हैं. अगर ऐसा हो जाता है तो रणदीप का मुकाबला सीधे दीपेंद्र हुड्‌डा से होगा.

haryana-rohtak-news-randeep-hooda-likely-to-contest-lok-sabha-election-2024-bjp-candidate-rohtak-lok-sabha-seat-559

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana News: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्‌डा राजनीति पारी खेलने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप हुड्‌डा हरियाणा की रोहतक सीट से BJP पार्टी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. इसको लेकर बीजेपी की आलाकमान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि रोहतक लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद शर्मा BJP से वर्तमान सांसद हैं. कांग्रेस से कड़े मुकाबले को देखते हुए बीजेपी डॉ. अरविंद शर्मा को करनाल लोकसभा से चुनावी मैदान में उतार सकती हैं.

वहीं उम्मीद हैं कि, BJP उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के बेटे एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को चुनाव मैदान में उतारने वाली हैं. ऐसे में रणदीप हुड्‌डा (Randeep Hooda) राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा को टक्कर देंगे. जिसके चलते रोहतक का मैदान हुड्‌डाओं के लिए साख का सवाल बन जाएगा.

Haryana News: अरविंद शर्मा के कारण फंस रहा है पेंच

रणदीप हुड्‌डा की हामी के बावजूद भी BJP के लिए सबकुछ आसान नहीं होने वाला है. इसकी सबसे बड़ी वजह मौजूदा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा हैं. अरविंद शर्मा कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों में रोहतक से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जता चुके हैं. इसी साल 3 फरवरी को अरविंद शर्मा (Arvind Kumar Sharma) ने दीपेंद्र हुड्‌डा को चुनौती देते हुए कहा था कि, “अगर हिम्मत है तो राज्यसभा छोड़ मेरे सामने चुनाव मैदान में आएं. इसके बाद जनता तय करेगी कि किसमें कितना दम हैं.”

इन सब बयानों के बाद ये तो साफ है, अरविंद शर्मा आसानी से रोहतक सीट नहीं छोड़ेंगे. हालांकि जब भी डॉ. अरविंद शर्मा (Dr. Arvind Sharma) से पूछा गया हैं कि, कौन कहां से लोकसभा उम्मीदवार होगा? सवाल के जवाब में उनका कहना है कि, “इस पर पार्टी हाईकमान फैसला करेगी. हाईकमान चाहे तो किसी के नाम पर भी मुहर लगा सकती हैं.”

Randeep Hooda: रोहतक के जसिया गांव में जन्में हैं रणदीप

20 अगस्त 1976 को रोहतक के जसिया गांव में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्‌डा का जन्म हुआ था. रणदीप के पिता रणबीर हुड्‌डा मेडिकल सर्जन हैं और उनकी मां आशा हुड्‌डा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. वहीं रणदीप हुड्‌डा की माता सक्रिय कार्यकर्ता भी रह चुकी हैं.

जसिया गांव के सरपंच ओम प्रकाश हुड्‌डा के अनुसार, रणदीप हुड्‌डा और उनका परिवार मिलनसार है. अगर वो लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो गांव से उन्हें भरपूर प्यार मिलेगा. अगर रणदीप हुड्डा की अपकमिंग फिल्म फिल्मों की बात करें तो उनकी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ 22 मार्च को हिंदी और मराठी में रिलीज होने वाली हैं.

Deepender Hooda: 2019 चुनाव में हार गए थे दीपेंद्र

मोदी लहर के बीच 2019 लोकसभा चुनाव में दीपेंद्र हुड्‌डा से बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा को कांटे की टक्कर दी थी. 2019 चुनाव के दौरान दीपेंद्र को EVM से कुल 5,63,606 वोट और उनके प्रतिद्वंदी रविंद शर्मा को 5,73,845 वोट मिले थे. जबकि बैलट पेपर गिनती में दीपेंद्र हुड्‌डा को 2,736 और भाजपा के प्रत्याशी को 7,603 वोट मिले थे. वहीं 2024 के चुनाव को लेकर दीपेंद्र हुड्‌डा रोहतक को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग