Haryana School Bus Accident: पंचकूला के कालका में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां हरियाणा रोडवेज की अनियंत्रित बस के खाई में जा गिरने से कई लोग घायल हो गए. घायलों में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे भी शामिल है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Haryana School Bus Accident: प्रदेश के पंचकूला जिले के कालका शहर में एक रोडवेज मिनी बस हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा डखरोग गांव के आसपास हुआ, जब सुबह-सुबह बस अनियंत्रित होकर एक खाई में जा गिरी. रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में सवार लगभग सभी सवारियां घायल हो गई. घायलों में 40 से ज्यादा स्कूली बच्चे भी शामिल है. हादसे के सभी घायलों को सेक्टर 6, पंचकूला के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
हादसे में घायल एक महिला सवारी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. महिला को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया है. फिलहाल ओवर स्पीड को हादसे का कारण बताया जा रहा है. इसके अलावा सड़क की खस्ता हालत को भी हादसे का एक अन्य कारण बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स का कहना है कि, हादसे के समय बस ओवरलोड भी थी.
Haryana School Bus Accident: घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे उपायुक्त
घटना की जानकारी मिलने के बाद पंचकूला के DCP हिमाद्री कौशिक और उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने सेक्टर 6 अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हाल जाना. इसके बाद कालका विधानसभा के पूर्व विधायक लतिका शर्मा और बीजेपी नेता बंदों कटारिया ने भी घायलों से मुलाकात की है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..