Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भयानक हादसे में 116 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में अखिलेश यादव हादसे के आरोपी बाबा की जमकर तारीफ कर रहे है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Hathras Stampede Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे में लगभग 116 लोगों की मौत हो चुक है. यह भयानक हादसा नारायण साकार हरि और संत भोले बाबा के नाम से जाने-जाने वाले सूरज पाल सिंह बाबा के सत्संग में हुआ है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, मृतकों का आंकड़ा अभी ओर ज्यादा बढ़ सकता है. यौन शोषण समेत पांच अन्य गंभीर मामलों में बाबा सूरज पाल आरोपी है. हादसे में मृतकों और घायलों की बढ़ती संख्या के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
Hathras Stampede Accident: बाबा के समर्थक अखिलेश यादव
इस पोस्ट में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सूरज पाल सिंह बाबा की तारीफ करते नजर आ रहे है. हालांकि अखिलेश यादव का यह पोस्ट पिछले साल का बताया जा रहा है. इसके बाद बाबा का राजनीति कनेक्शन भी सामने आया है.
सपा अध्यक्ष अक्सर इस बाबा के सत्संग में शामिल होते रहते हैं. जनवरी, 2023 में भी अखिलेश यादव बाबा के सत्संग में शामिल हुए थे और बाबा की महिमा का गुणगान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 3 जनवरी 2023 को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि, “नारायण साकार हरि की संपूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो.” इस पोस्ट के साथ उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी चार तस्वीरें भी शेयर की थीं.

Hathras Stampede: बलात्कार का आरोपी कांस्टेबल बना बाबा
बाबा बनने से पहले सूरजपाल सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल की नौकरी करता था. नौकरी के दौरान 28 साल पहले बाबा इटावा में पोस्टेड रहा था. जानकारी के अनुसार, इस दौरान बलात्कार का मुकदमा लिखे जाने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था. जेल से छूटने के बाद अपनी पहचान बदलकर सूरजपाल नारायण साकार हरि और संत भोले बाबा बन गया. पुरी खबर को यहां से पढ़ें….
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..