HSSC Recruitment 2023: ग्रुप-C पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 28 जून को एडमिट कार्ड जारी करेगा HSSC

Share

HSSC Recruitment 2023: हरियाणा में ग्रुप-C के तहत होने वाली भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को HSSC आगे की परीक्षाओं के लिए मैसेज भेजकर सूचित करने वाला है. वहीं फर्स्ट फेज में होने वाली परीक्षाओं के लिए 28 जून को एडमिट कार्ड जारी होंगे.

HSSC-Recruitment-2023-HSSC-will-issue-admit-card-on-June-28

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने प्रदेश में ग्रुप-C के 32 हजार पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. HSSC इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर सूचित करने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 1 और 2 जुलाई को होने वाले पहले फेज के स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए आज से HSSC के मैसेज आने शुरू हो जाएंगे.

HSSC Group-C Recruitment 2023: 28 जून से जारी होंगे एडमिट कार्ड

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC Recruitment 2023) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी (Bhopal Singh Khadri) के अनुसार, फर्स्ट फेज में 12 ग्रुपों के तहत होने वाली भर्ती के लिए यह परीक्षा होने वाली है. इस परीक्षा के लिए 28 जून को HSSC वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे. जबकि HSSC ने पहले फेज के बाद होने सेकेंड और थर्ड फेज की परीक्षाओं का भी शेड्यूल तैयार कर लिया है. 8 जुलाई को 1,3,4,7,8,10,11,15,19,40 ग्रुपों के अभ्यर्थियों और 9 जुलाई थर्ड फेज में 2,6,26 ग्रुपों के अभ्यर्थियों का एग्जाम लिया जाएगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 जुलाई को 2nd फेज के तहत जूनियर इंजीनियर के साथ टेक्निकल विषयों वाले पदों के लिए टेस्ट आयोजित किया जाने वाला है. वहीं 3rd फेज के तहत 9 जुलाई को पटवारी, कैनाल पटवारी, क्लर्क जैसे पदों के लिए एग्जाम आयोजित होगा. HSSC इन दोनों फेजों के एग्जामों के लिए चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाने वाला है.

आपको बता दें, ग्रुप-सी के लिए 24 जून से एग्जाम शुरू होने थे. लेकिन HSSC ने इन पदों के लिए लिखित परीक्षा को रि-शेड्यूल्ड कर दिया था.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय