Jalandhar Bypoll Result 2023: आम आदमी पार्टी ने जालंधर उपचुनाव में लगभग जीत हासिल कर ली है. AAP उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार से लगभग 42,000 वोटों से आगे चल रहे है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || जालंधर लोकसभा उपचुनाव (Jalandhar Lok Sabha by-election) का नतीजा लगभग स्पष्ट हो चूका है. उपचुनाव (Jalandhar Bypoll Result 2023) में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार सुशील रिंकू ने (Sushil Rinku) ने निर्णायक बढ़त बना ली है. फ़िलहाल AAP उम्मीदवार 42 हजार वोटों से आगे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर 2,16,547 वोटों के साथ कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी और तीसरे स्थान पर बीजेपी उम्मीदवार इंदर इकबाल सिंह एवं चौथे स्थान पर शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार है.
आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर लोकसभा उपचुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. सुशील रिंकू ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कांग्रेस से ही की थी. सुशील कुमार रिंकू 1990 में NSUI के सक्रिय सदस्य थे. जालंधर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले सुशील रिंकू का परिवार भी कांग्रेस पार्टी से ही जुड़ा रहा है. उनके चाचा और पिता ने हर चुनाव में पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 1977 आपातकाल के दौरान सुशील रिंकू के पूरे परिवार को कांग्रेस का समर्थन करने के लिए जेल में डाल दिया गया था.
1994 में सुशील रिंकू को DAV कॉलेज जालंधर में सुशील रिंकू को श्री गुरु रविदास की सांस्कृतिक सोसायटी के अध्यक्ष चुना गया था. इन्होंने 2002 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम किया था. जिसके बाद वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नजर में आए और वो 2006 निकाय चुनाव लड़े और वह पार्षद चुने गए.