Jharsuguda Accident: ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के झारसुगुडा में हुए सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो चुके है. इसको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और CM ने शोक व्यक्त किया है.
नई दिल्ली || ओडिशा के झारसुगुडा-संबलपुर बीजू एक्सप्रेसवे पर राउरकेला बाईपास रोड पर पावर हाउस चाक के पास के नजदीक भयंकर सड़क (Jharsuguda Accident) हादसा देखने को मिला है. शुक्रवार को यहां एक कोयले से लदे ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि, इस हादसे में लगभग 7 लोगों की मौत और 19 लोग घायल हो गए है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस कर्मचारियों को JSW प्लांट से झारसुगुड़ा शहर लेकर जा रही थी.
ये सभी कर्मचारी प्लांट से अपने घरों और रहने के स्थानों पर वापस लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. ट्रक तेज गति से चल रहा, जिसके कारण बस ड्राइवर को संभलने तक का मौका भी नहीं मिला. सभी घायलों को संबलपुर के बुर्ला में वीर सुरेंद्र साई आयुर्विज्ञान और अनुसंधान संस्थान (VIMSAR) में दाखिल करवाया गया है.
PM मोदी ने जताया शोक
हादसे पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. PMO कि तरफ से ट्वीट में लिखा कि, “ओडिशा के झारसुगुड़ा में हुई दुर्घटना बेहद ही दुखद है. मेरी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं और मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.”
वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, झारसुगुड़ा सरबहल के पास हुए सड़क हादसे में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर मै (CM) बहुत दुखी हूं. भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे. और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
DSP N महापात्र के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त बस में लगभग 30 मजदूर सवार थे, जिनमें से 7 की मौत हो चुकी है. जबकि 9 का इलाज बुर्ला के एक अस्पताल में और बाकी 15 का इलाज झारसुगुड़ा के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.