Uttar Pradesh Kanpur News: कानपूर में चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालूओं भयंकर हादसा हो गया है. अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में पलट जाने से लगभग 26 श्रद्धालूओं की मौत हो गई है और कई घायलों की हालत गंभीर है.
उत्तर प्रदेश, डेस्क || Uttar Pradesh Kanpur News: कानपुर में एक सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां पर चंद ही मिनटों में ग्रहण लगा दिया. फतेहपुर जिले के चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके वापस लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मरने वालों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई. उसमें सवार अधिकतर लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से 26 की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायलों को तुरंत कानपूर रेफर किया गया है.
कानपुर जिलाधिकारी विशाखजी ने बताया कि, “ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 26 लोगों की मौत हो चुकी है और घायलों का ईलाज चल रहा है. राहत और बचाव कार्य के लिए राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) के जवान मौके पर पहुंच गए है.” कानपुर DM ने हादसे की जांच का ऐलान कर दिया है.
वहीं कानपुर पुलिस के ट्वीट के अनुसार, “पुलिस प्रशासन, PAC और SDRF मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं. जबकि पुलिस कमिश्नर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और व्यवस्था का जायजा लिया है.” इन सबके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस ने सहायता के लिए 9454404916 हेल्पलाइन नंबर कर दिया है.
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा, CM योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं दुःख व्यक्त किया है. PM मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “कानपुर में हुई इस दुर्घटना से व्यथित हूं, जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके साथ मेरी संवेदनाएं. घायलों के लिए प्रार्थना, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान कर रहा है.”
वहीं PMO ने PMNRF फंड से मृतकों के मरीजों को 2-2 लाख रूपये और घायलों को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..