Karnataka Election Dates 2023: चुनाव आयोग ने 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 10 मई को मतदान होगा और 13 मई चुनाव का नतीजे आएंगा. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Dates 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि, ” कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly Election) की सभी सीटों पर एक चरण में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को चुनाव का रिजल्ट जारी होगा.” चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को खत्म हो रहा है.
Karnataka Election Dates 2023: कर्नाटक चुनाव की प्रमुख तारीखें
नोटिफिकेशन की तारीख : 13 अप्रैल
नामांकन की अंतिम तारीख : 20 अप्रैल
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 24 अप्रैल
मतदान (वोटिंग) : 10 मई
नतीजे (रिजल्ट) : 13 मई
आपको बता दें, मई 2018 में कर्नाटक विधानसभा की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. इस चुनावों में BJP ने 104 सीटों पर और कांग्रेस ने 80 एवं JDS ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी. किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस और JDS ने मिलकर राज्य में सरकार बनाई थी और JDS नेता कुमारस्वामी (Kumaraswamy) मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन 14 महीने के बाद कई कांग्रेसी विधायक के इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ आ गए थे. कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद BS येदियुरप्पा के नेतृत्व में BJP ने नई सरकार का निर्माण किया. हालांकि, दो साल बाद येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) राज्य कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बने थे.