Land For Job Scam: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, घोटाले में CBI ने दाख‍िल की चार्जशीट

Share

Land For Job Scam Chargesheet: सीबीआई ने कोर्ट में नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव सहित कई अन्य लोगों लोगों के नाम आरोपी के तौर पर शामिल हैं. जानें पूरा मामला…

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में लैंड फॉर जॉब घोटाला (Land For Job Scam) मामले में आरोप पत्र दाखिल किया है. CBI आरोप पत्र में नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित मामले में बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव, बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी और कई अन्य लोगों का नाम शामिल किया है. इससे पहले दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को इस मामले में चार्जशीट दायर करने का अतिरिक्त समय दिया था.

CBI की तरफ से कोर्ट में कहा गया था कि, “कोर्ट की छुट्टी के बाद सीबीआई अपना पूरक आरोप पत्र दाखिल करेगी.” जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि, इस मामले में अगली सुनवाई 12 जुलाई को की जाएगी. अदालत ने कहा था कि, “मामले में लगातार देरी स्वीकार्य नहीं है.” जिसके जवाब में CBI ने कहा था कि, इस मामले में जांच चल रही है और उन्हें नए तथ्यों को शामिल करने के लिए थोड़ा समय और चाहिए. ज‍िसके बाद आज यानी सोमवार को CBI ने चार्जशीट दायर की है.

Related Post

Land For Job Scam: CBI ने लालू परिवार से मांगा था संपत्ति का ब्योरा

इससे पहले मई में रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में जांच के दौरान CBI ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) परिवार के सभी सदस्यों (लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजप्रताप और मीसा भारती समेत सभी बेटियों) के नाम पर खरीदी गई, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति संपत्ति का ब्योरा मांगा था.

Edited By: SANDEEP PANCHAL

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.