Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के एक मंदिर में गाय का मांस फेंकने वाले शाकिर-नौशाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों आरोपियों के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Madhya Pradesh News: रतलाम जिले के जावरा इलाके के एक मंदिर में गाय के कुछ कटे अंग फेंकने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, चारों लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक राजेश खाखा के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय शाहरुख सत्तार, 24 वर्षीय सलमान मेवाती, 40 वर्षीय नौशाद कुरैशी और 19 वर्षीय शाकिर कुरैशी के रूप हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, “नौशाद व सत्तार को बृहस्पतिवार के दिन और मेवाती व कुरैशी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. इनमें से एक आरोपी नौशाद के खिलाफ लगभग 20 अन्य मामले दर्ज हैं और उसे एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है.”
वहीं पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि, “दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मंदिर परिसर में गाय के कुछ अंग फेंके थे. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.”
पुलिस उप-महानिरीक्षक के मुताबिक, इलाके की शांति बिगाड़ने की कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते उठाए गए कदमों से स्थिति को काबू में कर लिया गया. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं स्थानीय प्रशासन ने आरोपियों के घरों के अवैध हिस्से को तोड़ दिया है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..