Kedarnath Kapat Open: शिवभक्तों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इस दिन खुलेंगे श्री केदारनाथ धाम के कपाट

Share

Kedarnath Kapat Open: शिवरात्रि के मौके पर बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आपको बता दें, गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलने वाले हैं.

Kedarnath Kapat Open / Mahashivratri 2023 : Kedarnath Dham के कपाट

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || शिवरात्रि के पावन मौके पर शिवभक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. हक-हकूकधारी, वेदपाठी और केदारनाथ प्रमुख रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में बाबा केदारनाथ धाम (Baba Kedarnath Dham) के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गई है.

परंपरा के अनुसार, प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि के दिन पंचकेदार (Panchkedar) गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है. वेदपाठी, हक-हकूकधारी, तीर्थ पुरोहितों और अन्य की मौजूदगी में सुबह 9:30 बजे पंचांग गणना के बाद बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि व मुहूर्त की घोषणा की गई.

Related Post

जानकारी के अनुसार, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल 2023 को सुबह 06. 20 पर खुलेंगे. जबकि गंगोत्री व यमुनोत्री धाम (Gangotri- Yamunotri Dham) के कपाट 22 अप्रैल और बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट 27 अप्रैल को खुलने वाले है. आपको बता दें, इस साल 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) शुरू होने जा रही है.

वहीं होटल एसोसिएशन उत्‍तरकाशी (Hotel Association Uttarkashi) ने चारधाम यात्रा में आनलाइन पंजीकरण को समाप्त करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला को ज्ञापन दिया है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.