Satish Kaushik Death Case: सूत्रों के मुताबिक, जांच पर सवाल उठने के बाद दिल्ली पुलिस हर पहलुओं पर जांच करने वाली है. पुलिस ने पार्टी में मौजूद 25 लोगों की लिस्ट तैयार की है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत केस (Death Case) में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने के पश्चात पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) होली पार्टी (Holi party) में शामिल लगभग 25 लोगों से पूछताछ करने वाली है. जिनमें से अभी तक पुलिस ने लगभग 20 लोगों के बयान दर्ज किये है. जबकि मामले की जांच ACP स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है. पिछले तीन दिनों से पुलिस पुष्पांजलि मालू फार्म हाउस पहुंचकर कर्मचारियों और अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है.
वहीं दिल्ली पुलिस की ने फार्म हाउस के पहली मंजिल के कमरे (जहां सतीश कौशिक की मौत हुई थी!) से कुछ नमूने इक्क्ठे किये है. जिनकी जांच रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में हो रही है. यह फार्म हाउस कुबेर गुटखा कंपनी (Kuber Gutkha Company) के मालिक विकास मालू का है. पुलिस की पूछताछ से पहले ही विकास मालू (Vikas Malu) अंडरग्राउंड हो गया है. आपको बता दें, विकास पर पहले से ही दुष्कर्म का केस दर्ज है.
सूत्रों का मानना है कि, जिस पार्टी में सतीश कौशिक की मौत हुई, उसमें दो बिल्डर और एक ज्वेलर भी शामिल थे. जिनके दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त स्तर के अधिकारियों से संबंध है. जिसके कारण दिल्ली पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही थी.
कहा जा रहा है कि, फार्म हाउस में सतीश कौशिक की मौत होने के बाद विकास मालू ने अपने किसी बिल्डर दोस्त से फोन कर पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले को मैनेज करने की बात की थी. ताकि किसी को भी पता नहीं चल पाए कि, सतीश कौशिक कहां आए थे. बिल्डर ने विशेष आयुक्त को फोन कर मामले को दबाने के बदले मोटी रकम देने का ऑफर दिया था.