Sidhu Moosewala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की माँ चरण कौर जल्द ही दोबारा माँ बनने वाली हैं. इसको लेकर उन्होंने IVF तकनीक की मदद ली हैं. ख़बर की पुष्टि मूसेवाला के ताया द्वारा की गई हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Sidhu Moosewala Mother Pregnant: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की माता चरण कौर (Charan Kaur) ने फिर से मां बनने का फैसला किया हैं. विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक के जरिए मार्च महीने में मूसेवाला के घर किलकारी गूंज सकती हैं. रिपोर्ट्स का कहना हैं कि, “फिलहाल चरण कौर डॉक्टरों की निगरानी में हैं और अभी तक पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला हैं. इस ख़बर की पुष्टि सिद्धू मूसेवाला के ताया (uncle) चमकौर सिंह ने की हैं.
आपको बता दें, 29 मई को हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद मां और पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) अकेले हो गए थे. क्योंकि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे. पिछले 3-4 महीने से किसी भी पब्लिक इवेंट में दिखाई नहीं दी थी. तभी से उनकी सेहत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन अब ये ख़बर सामने आई हैं कि, IVF के जरिए चरण कौर दोबारा प्रेग्नेंट हुई हैं और जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं.
ताबड़तोड़ गोलियां मारकर 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने 28 वर्षीय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी. इस मर्डर की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली थी. इस हत्याकांड की पूरी साजिश लॉरेंस के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने रची थी. पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया था, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..