Tamil Nadu Rainfall Alert: भारतीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट को देखते हुए, राज्य सरकार ने लगभग 27 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है. जबकि पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों के साथ कॉलेजों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है.
नई दिल्ली, डेस्क || तमिलनाडु में पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कहर के बीच, मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, डिंडीगुल, थेनी, नीलगिरी और पुडुचेरी एवं कराईकल में 12 नवंबर को फिर से बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 27 जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. तमिलनाडु के इन 27 जिलों चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, मयिलादुथुराई, थिरुवरुर, कुड्डालोर, सलेम, शिवगंगई, पुदुकोट्टई, थेनी, विल्लुपुरम, डिंडीगुल, तंजावुर, रामनाथपुरम, रानीपेट, त्रिची, अरियालुर, थिरुपथुर, नीलगिरी, वेल्लोर, तिरुवल्लूर, कोयंबटूर आदि शामिल है. इसके अलावा पुडुचेरी और कराईकल में स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में भी अवकाश घोषित किया गया है.
Tamil Nadu Rainfall Alert: मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम बंगाल खाड़ी और पूर्वोत्तर श्रीलंका के नजदीकी क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र 12 नवंबर सुबह तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने वाला है. इसके बाद यह तमिलनाडु और केरल की तरफ घूम सकता है. जिसकी वजह से मध्य तमिलनाडु और केरल में बारिश हो सकती है. जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इस साल चेन्नई में हो रही बारिश ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.