UPGIS 2023 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तर प्रदेश में अगले 4 सालों में लगभग 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. वहीं मुकेश अंबानी ने ऐलान किया कि, दिसंबर 2023 तक प्रदेश में 5G सेवाएं शुरू होगी.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || एशिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UPGIS 2023) में राज्यों में लगभग 75,000 करोड़ रूपये के निवेश करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित समिट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने यह निवेश 5जी सेवाओं, खुदरा और नए ऊर्जा कारोबार करने का जिक्र किया है. मुकेश अंबानी ने कहा कि, “राज्य में अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. प्रदेश में कंपनी अगले 4 सालों में अतिरिक्त 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. दिसंबर 2023 तक Jio प्रदेश में 5G सेवाएं और कंपनी जल्द ही राज्य में जैव-ऊर्जा व्यवसाय शुरू कर देगी.”
समिट के दौरान मुकेश अंबानी ने दावा किया कि, “5 वर्षों में उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.” अनुमान है कि, रिलायंस (Reliance Industries) के इस निवेश से लगभग 1 लाख नए रोजगार पैदा होंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों और शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से Jio-स्कूल और Jio-AI-डॉक्टर प्रोजेक्ट्स शुरू करने की घोषणा की है.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि, “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट विकास का महाकुंभ है. लखनऊ पुण्यनगरी और लक्ष्मण नगरी है. उत्तर प्रदेश भगवान श्री रामचंद्र और त्रिवेणी संगम की पावन भूमि है. जब से मोदी जी पीएम बने हैं तभी से देश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है. वहीं CM योगी के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि जैसे आज दुनिया के लिए भारत आशा का केंद्र बना है वैसे ही नए भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है. पुरे प्रदेश के लोगों में नया जोश दिख रहा है.