Lok Sabha Election 2024: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आने वाले है. पिछले 5 महीने में PM Modi तीसरी बार अयोध्या पहुंच रहे हैं. आइए समझते है पीएम मोदी की इस यात्रा के क्या मायने है?
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Lok Sabha Election 2024: इन दिनों देश में सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. मई महीने की गर्मी में हर राजनीतिक पार्टी पूरी तैयारियों के साथ मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, शाम छह बजे श्री रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी आज शाम छह बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और इसके बाद उनका 6.30 बजे से रात 8 बजे तक राममंदिर में दर्शन और रोड-शो का कार्यक्रम है. इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान मांग रहा दुआ, कांग्रेस का ‘शहजादा’ बने भारत का प्रधानमंत्री- PM Modi
जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले प्रधानमंत्री रामलला के दर्शन करेंगे और बाद में भव्य रोड-शो आरंभ होगा. लगभग 2 किलोमीटर लंबा PM मोदी का रोड-शो सुग्रीव किला से शुरू होकर लता चौक तक होगा. यह रोड शो वाला रास्ता केसरिया रंग से रंग चुका है. पीएम के रोड शो को लेकर अयोध्या लोगों के बीच में बेहद उत्साह दिखाई दे रहा है. लोगों का कहना है कि, “पीएम का अयोध्या के प्रति गहरा लगाव है, इसलिए वे बार-बार अयोध्या आते हैं और हम भी उनके स्वागत के लिए तैयार में हैं.”
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के बीच अयोध्या दौरा बेहद अहम
बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में BJP राम मंदिर को सबसे बड़ा मुद्दा बना कर चल रही है. उत्तर प्रदेश में अभी पांच चरणों में मतदान होना बाकि है, ऐसे में PM मोदी का अयोध्या दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रदेश के साथ-साथ पुरे देश में इसका संदेश जा सकता है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की फैजाबाद, लखनऊ, मैनपुरी, एटा, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, कौशांबी, झांसी और कैसरगंज जैसी कई सीटों पीएम मोदी इस दौरे से साधने की कोशिश करेंगे.
रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के गढ़ इटावा में एक रैली को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री इटावा के बाद सीतापुर में भी रैली को संबोधित करने वाले है. प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के बड़े नेता समाजवादी पार्टी (SP) के परिवारवाद के मुद्दे को रैलियों में उठाते रहे है, कैसे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के पांच सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..