Uttar Pradesh News: गाजियाबाद में सिंचाई को लेकर हुए विवाद में अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक अन्य की हालत गंभीर बनी है. मामला दो समुदाय से जुड़े होने के कारण इलाके में तनाव बना हुआ है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Uttar Pradesh News: गाजियाबाद (Ghaziabad Crime News) के निवाड़ी इलाके में आम के बाग की सिंचाई को लेकर हुए विवाद में बाग की रखवाली करने वाले तीन लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चला दी. इसमें से दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से घायल है. तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे है. मृतकों में शामिल पिता-पुत्र और घायल पुत्र मुस्लिम समाज से संबंध रखते हैं. जबकि गोली चलाने वाला पक्ष निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव खिन्दौड़ा का है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला शुक्रवार रात का है, यहां अज्ञात बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा फायरिंग थी. घटना के विरोध में मृतकों के परिवारवालों ने गंगनहर पटरी मार्ग जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे ADCP दिनेश कुमार ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
घटना के लगभग 10 घंटे बाद मृतक पिता का शव रजवाहे में और बेटे का शव सड़क किनारे मिला था. वहीं घायल हुए बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. लोगों का कहना है कि, रात में हुए इस विवाद को पहले किसी न किसी तरीके से शांत कर दिया गया था. लेकिन बाद में दूसरे पक्ष ने इस घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ के धौलड़ी निवासी पप्पू के परिवार ने गांव खिंदौडा में आम के बाग ठेके पर लिए हुए है. शुक्रवार रात पप्पू अपने बेटे राजा और चांद के साथ दूसरे में बाग जा रहा था. तभी अचानक रजवाहे पर अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलीबारी कर दी. पप्पू और राजा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चांद गम्भीर रूप से घायल हो गया.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..