उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंड के कारण पिछले 9 दिनों में हार्ट अटैक से 131 लोगों की मौत हो चुकी है. ठंड और पोस्ट कोविड इफेक्ट का कॉम्बिनेशन लोगों के लिए खतरनाक हो रहा है.
लखनऊ, डेस्क || कानपुर में ठंड के चलते हार्ट अटैक के कारण हो रही मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. कानपुर (Kanpur News) के LPS Heart Disease Center के अनुसार, एक जनवरी से नौ जनवरी तक हार्ट अटैक से 131 लोगों की मौत हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आंकड़ा केवल कानपुर हृदय रोग संस्थान (LPS Heart Disease Center) का ही है. इसमें ग्रामीण इलाकों और अन्य CHC एवं सरकारी अस्पतालों के आंकड़े शामिल नहीं किये गए है.
संस्थान के कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा के अनुसार, पहले कभी भी इतनी मौतें देखने को नहीं मिली है. पोस्ट कोविड इफेक्ट और ठंड का कॉम्बिनेशन लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है. मौजूदा हालात को देखते हुए कानपुर हृदय रोग संस्था अलर्ट मोड पर है. राज्य की योगी सरकार की मदद से सभी रोगियों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए ब्लड प्रेशर के रोगियों को एहतियात बरतना चाहिए. डॉक्टरों का मानना है कि, सर्दियों के कारण BP मरीजों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
मौत के आकड़ों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने दवाइयों के लिए बजट पास किया है, ताकि इमरजेंसी में मरीजों को फ्री दवा मिल सके. इसके अलावा कानपुर के हृदय रोग संस्थान में एक कंट्रोल रूम शुरू किया गया है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. वहीं डॉक्टरों ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सर्दी में घर से बाहर नहीं निकले से मना किया है. जबकि हृदय रोगियों को रात में हल्का भोजन करने की सलाह दी है.