Uttar Pradesh News: कन्नौज में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला नया मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षक ने सभी मर्यादाएं तोड़ते हुए, 8वीं कक्षा की छात्रा से प्यार का इजहार कर दिया. जब छात्रा का पिता शिकायत करने पहुंचा तो टीचर ने उनके साथ गाली गलौज की.
नई दिल्ली, डेस्क || Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) से सभी मर्यादाएं तोड़ने और गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया है. यहां एक प्राइमरी शिक्षक का 8वीं की छात्रा पर दिल आ गया. मामला इतना बढ़ गया कि, शिक्षक छात्रा के परिवार को भी डराने-धमकाने लगा है. वहीं कन्नौज सदर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवा न्याय की गुहार लगाई है.
कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि, उसकी 14 साल की बेटी एक सरकारी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ती है. इसी स्कूल के एक शिक्षक ने स्कूल की छुट्टी होने से पहले उनकी बेटी को एक लेटर दिया. इसमें मिलने के लिए बुलाने सहित कई बातें लिखी हुई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जब छात्रा के पिता ने उस शिक्षक से संपर्क किया, तो शिक्षक छात्रा के पिता पर ही भड़क गया और कथित तौर पर छात्रा के परिजनों के साथ गाली गलौज करने लगा.
लेटर में लिखीं ये बातें
टीचर द्वारा लिखे लव लेटर में लिखा है कि, “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हु, छुट्टियों में तुम बहुत याद आओगी. हम तुम्हें बहुत मिस करेंगे, अगर तुम्हें किसी का फोन मिले तो हमें फोन जरूर करना. छुट्टियों से पहले एक बार हमसे मिलने जरूर आना अगर तुम प्यार करती हो तो जरूर आओगी. अगर हम तुम्हें 8 बजे बुलाएं तो तुम जल्दी स्कूल आ जाना. ये लेटर पढ़कर फाड़ देना और किसी को दिखाना नहीं.” वहीं इस लेटर में टीचर ने जीवनभर के लिए एक दूसरे का होना का भी जिक्र किया है.