Weather Update Today: IMD ने रविवार और सोमवार को येलो अलर्ट के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है. बारिश के बाद आज सुबह राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली और NCR में आज सुबह तेज हवाओं और आंधी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में नागरिकों को तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. मौसम कार्यालय ने जलभराव की संभावना को लेकर भी चेतावनी जारी है.
सुबह 9 बजे एक पूर्वानुमान जारी करते हुए IMD ने कहा कि, “तेज हवाओं, गरज और बिजली के साथ बारिश का दौर अगले 2 से 3 घंटे तक जारी रहने की संभावना है. जब तक उत्तर-पूर्व राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली,चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दक्षिणी उत्तराखंड में बादल नहीं छा जाते.” राजधानी दिल्ली में आज सुबह मध्यम आंधी के साथ बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं सुबह 6 बजे IGI हवाईअड्डे पर 65 किमी प्रति घंटे से 99 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाएं चलीं थी.
Weather Update Today: सफदरजंग मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटों में 15.7 मिमी बारिश दर्ज की है. बारिश के कारण राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. जबकि आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, बादलों का एक समूह हरियाणा और उससे सटे राजस्थान से होते हुए दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर चला गया है.