Haryana News: रोहतक अग्निवीर रैली 28 नवंबर से शुरु, रोजाना भाग लेने 4 जिलों के 3,000 युवा
Haryana News Rohtak Agniveer Recruitment: रोहतक में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना भर्ती रैली 28 नवंबर से शुरू होने वाली है. 13 दिसंबर तक चलने वाली इस रैली में 4 जिलों के उम्मीदवार शामिल होंगे.
हरियाणा, डेस्क || अग्निपथ योजना (Haryana News Rohtak Agniveer Recruitment) के तहत होने वाली सेना भर्ती रैली (Army Recruitment) 28 नवंबर से रोहतक में शुरू हो रही हैं. इस भर्ती में रोहतक के अलावा सोनीपत, झज्जर व पानीपत के युवा शामिल होने वाले हैं. यह भर्ती रैली रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में 28 नवंबर से शुरू होकर 13 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रैली में प्रतिदिन (हर रोज) 3 हजार युवा शामिल होगे. सेना भर्ती बोर्ड ने रजिस्टर्ड उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. सेना भर्ती रैली में उम्मीदवार का प्रवेश स्टेडियम के गेट नंबर 2 से होगा. भर्ती स...