Bangladesh: नाव पलटने से 50 लोगों की मौत, 13 बच्चे भी शामिल
बांग्लादेश (Bangladesh) में रविवार को हुई नाव पलटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या 26 से बढ़कर 50 हो चुकी है. अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है.
नई दिल्ली, डेस्क || बांग्लादेश (Bangladesh) के पंचगढ़ में रविवार को नाव पलटने का मामला सामने आया था. मरने वालों की संख्या 26 से बढ़कर अभी तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मरने वालों में लगभग 25 महिलाएं और 13 बच्चे भी शामलि हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी लोग नाव में सवार होकर महालया (एक स्थानीय त्योहार) मनाने बोदेश्वरी मंदिर जा रहे थे.
समाचार एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार दोपहर औलिया घाट के आसपास एक नाव पलटने की सूचना मिली थी. इस घटना की पुष्टि पंचगढ़ के उपायुक्त जहीरुल इस्लाम ने की थी. घटना की सूचना मिलते ही, गोताखोरों की टीम बचाव और शवों की तलाश में लग गई थी. बांग्लादेश में ...